दिल्ली: भागवत और मुलायम एक सोफे पर बैठे दिखे, कांग्रेस ने सपा के स के मायने बताए

author-image
एडिट
New Update
दिल्ली: भागवत और मुलायम एक सोफे पर बैठे दिखे, कांग्रेस ने सपा के स के मायने बताए

दिल्ली. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) से ठीक पहले सपा नेता मुलायम सिंह यादव और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख (RSS) मोहन भागवत की एक सोफे पर साथ-साथ बैठे तस्वीर सामने आई। संघ प्रमुख भागवत के साथ मुलायम सिंह की तस्वीर को लेकर यूपी कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसा। कांग्रेस ने कहा- नई सपा में 'स' का मतलब 'संघवाद' है?

कांग्रेस का ट्वीट

मुलायम और भागवत के एकसाथ बैठने को लेकर सियासी हलकों में चर्चा शुरू हो गई है। 

 

ये था मौका

20 दिसंबर को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) की पोती की शादी के कार्यक्रम में भागवत और मुलायम की मुलाकात हुई। इस मुलाकात ने यूपी में सियासी माहौल में सरगर्मी ला दी है। शादी समारोह में देश की तमाम राजनीतिक हस्तियां शामिल हुई थीं। 
फोटो में संघ प्रमुख से राजस्थान के बीकानेर से बीजेपी के सांसद और संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मिलते दिखे। 

अखिलेश की राजनीति पर सवाल

यूपी असेंबली चुनाव में राजनीतिक दलों के बीच शह-मात का खेल चल रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव इन दिनों बीजेपी के साथ-साथ आरएसएस को भी निशाने पर ले रहे हैं। ऐसे में मुलायम सिंह यादव की संघ प्रमुख के साथ तस्वीर पर विपक्ष ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं।  

कांग्रेस ने सपा को संघ से जोड़कर मुस्लिम वोटों को साधने का दांव चला है, क्योंकि प्रदेश के सियासी फिजा में इस बार मुस्लिमों का झुकाव अखिलेश की तरफ दिख रहा है। ऐसे में विपक्ष ने इसे सियासी हथियार के तौर पर सपा के खिलाफ आजमाना शुरू कर दिया है। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

मुलायम सिंह यादव Mohan Bhagwat Mulayam Singh Yadav शादी दिल्ली एक सोफे पर बैठे marriage occassion sat in a Same sofa RSS Chief सपा The Sootr Delhi संघ प्रमुख मोहन भागवत